Delhi NCR Weather : आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले... बत्ती गुल-सड़कें जाम, पेड़ और खंभे गिरे; सात की मौत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे व होर्डिंग गिर गए। वर्षा जनित हादसों में गाजियाबाद में तीन, दिल्ली व ग्रेटर नोएडा में 2-2 लोगों की मौत हो गई। खराब मौसम से मेट्रो रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ व खंभे गिरने और जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार थम सी गई। देर रात तक कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप थी। गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। खोड़ा में स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। निडौरी में महिला की नाले में गिरने से मौत हो गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा में मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी में ग्रिल गिरने से सुनीता (50) की मौत हो गई। वहीं, एनटीपीसी परिसर में घर के पास खड़े शिक्षक रामकिशन की पेड़ गिरने से मौत हो गई। दिल्ली के लोदी रोड फ्लाईओवर पर खंभा गिरने से चपेट में आकर दिव्यांग की मौत हो गई। वहीं, गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से अजहर (22) की मौत हो गई। दिल्ली हवाईअड्डे से 8 उड़ानें देरी से, एक रद्द बारिश और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर समेत आठ उड़ाने देरी से हुईं। वहीं, तेल अवीव के लिए उड़ने वाले विमान को रद्द कर दिया गया। कई उड़ानों को दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा। आंधी-बारिश से दिल्ली में यलो, रेड व पिंक लाइनाें पर मेट्रो का संचालन बाधित रहा व यात्री घंटों फंसे रहे। वहीं, एक्वा लाइन मेट्रो परिचालन भी बाधित रहा। इस लाइन पर ग्रेटर नोएडा डिपो जाने वाली मेट्रो परी चौक तक गई। दिल्ली में 25 जगह गिरे पेड़, ग्रेनो में घरों के शीशे टूटे राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली क्षेत्र में 25 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए। पंत मार्ग, महादेव रोड, तुगलक रोड और विनय मार्ग जैसे प्रमुख रास्तों पर पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गए। अक्षरधाम फ्लाईओवर, सिकंदरा रोड व आईटीओ के पास तिलक ब्रिज के नीचे भारी जलभराव हुआ। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आंधी से कई सोसाइटी में शीशे टूट गए। ग्रेनो में गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में रॉड गिरने से 4-5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हवा में हिचकोले खाने लगी इंडिगो की उड़ान, आपात लैंडिंग नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम के कारण हवा में हिचकोले खाने लगी। हालांकि, पायलट ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की। विमान में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं समेत 220 से ज्यादा यात्री सवार थे। ओलों की मार की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। IndiGo Emergency Landing:ओलावृष्टि से दिल्ली-श्रीनगर विमान का अगला हिस्सा टूटने पर आपात लैंडिंग; जांच के आदेश बदलते बारिश पैटर्न से निपटने की तैयारी कर रहा मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव मौसम चक्र को प्रभावित करने के साथ ही बारिश के पैटर्न को भी बदल रहे हैं।कहीं बारिश बहुत ज्यादा हो रही है, तो कहीं बहुत कम। इसके अलावा, भूजल स्तर में कोई सुधार नहीं हो रहा। कृषि क्षेत्र के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। भविष्य में इस समस्या के गंभीर होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग क्लाउड सीडिंग तकनीक पर काम करने की तैयारी कर रहा है। इससे निपटने के लिए मौसम विभाग की शोध शाखा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे में क्लाउड चैंबर स्थापित कर रही है। इस चैंबर में बादलों पर शोध किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बादलों का आधार आमतौर पर धरती की सतह से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होता है। लेकिन, उनकी ऊंचाई 12 से 13 किमी तक हो सकती है। अब देश को ऊंचाई में होने वाले बदलावों के लिए तैयार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:25 IST
Delhi NCR Weather : आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले... बत्ती गुल-सड़कें जाम, पेड़ और खंभे गिरे; सात की मौत #CityStates #DelhiNcr #Weather #SubahSamachar