Hamirpur (Himachal) News: ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग
हमीरपुर। राजकीय टीजीटी कला संघ ने स्कूल शिक्षा निदेशालय से आपदा में ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने कहा कि एक सितंबर 2025 को उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से महाविद्यालयों एवं संस्थानों के लिए जो आदेश जारी किए गए हैं, वैसे ही आदेश विद्यालयों के लिए भी जारी किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं 26, 30 और 34 के अनुसार आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्राधिकरण और जिलाधीश को व्यापक शक्तियां दी गई हैं। इन धाराओं के तहत जिलाधीश आवश्यकतानुसार विद्यालय बंद करने और विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को अवकाश देने का आदेश जारी कर सकते हैं। संघ ने प्रदेश शिक्षा सचिव से 2 जुलाई 2025 को जारी उन आदेशों को वापस लेने की मांग की है जिनमें आपदा की परिस्थितियों में भी शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विद्यालयों में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ऐसे निर्णय केवल स्थानीय प्रशासन पर ही छोड़े जाने चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 17:04 IST
Hamirpur (Himachal) News: ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग #DemandToIssueClearOrdersForOnlineEducation #SubahSamachar