Panipat News: जेई अंकित को बहाल करने की मांग

पानीपत। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले चल रहा कर्मचारियों का धरना बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। यूनियन ने जेई अंकित को बहाल करने की मांग की। यूनियन का आरोप है कि उनको गलत तरीके से निलंबित किया गया है। यूनियन के सर्कल सचिव सतेंद्र पूनिया और सब अर्बन यूनिट प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि जेई को जान बूझकर फंसाया गया है और वे उनकी तत्काल बहाली की मांग कर रहे हैं। यूनियन ने मीटर टैंपरिंग मामले की निष्पक्ष और दोबारा जांच की भी मांग की है ताकि वास्तविक दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। यूनियन उप प्रधान जितेंद्र सैनी ने कहा कि वे प्रबंधन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र सैनी, प्रमोद शर्मा, अमित कुमार, अमित रावल, बलराम राणा और शिवकुमार मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जेई अंकित को बहाल करने की मांग #DemandToReinstateJEAnkit #SubahSamachar