Noida News: महिलाओं की सहायता के लिए शिविर लगाने की मांग

नोएडा। नोएडा सिटीजन फोरम (एनसीएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिला। बैठक में महिला सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई और ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव रखा कि महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस विभाग के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाए जाएं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन शिविरों से महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा संसाधनों और आपातकालीन उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान एनसीएफ संरक्षक शालिनी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु मेहरा व चक्रधर मिश्रा, सचिव गरिमा त्रिपाठी व रणजीत सिंह, निशा चौहान और राजश्री गुप्ता मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महिलाओं की सहायता के लिए शिविर लगाने की मांग #DemandToSetUpACampToHelpWomen #SubahSamachar