Hamirpur (Himachal) News: लदरौर चौक पर विभाग ने लगाए कैट आई और रिफ्लेक्टर
लदरौर (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत संतोषी माता मंदिर लदरौर चौक में लोक निर्माण विभाग की ओर से कैट आई और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। कैट आई और रिफ्लेक्टर का उपयोग सड़क को चिन्हित करने और वाहन चालकों का मार्गदर्शन करने के लिए किया जाता है। लदरौर चौक काफी व्यस्त है। चौक से शिमला, जाहू और ऊना की तरफ वाहन निकलते हैं। संतोषी माता मंदिर होने के कारण इस सड़क पर बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। सड़क पर कैट आई और रिफ्लेक्टर न होन से पर रात का सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए अब यहां पर कैट आई और रिफ्लेक्टर लगा दिए गए हैं। इससे यहां पर आने वाले लोगों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग भोरंज के अधिशाषी अभियंता केके भारद्वाज ने कहा कि संतोषी माता मंदिर लदरौर चौक पर कैट आई और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को इससे सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:21 IST
Hamirpur (Himachal) News: लदरौर चौक पर विभाग ने लगाए कैट आई और रिफ्लेक्टर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar