Panchkula News: डिप्टी कमिश्नर ने किया मौजम बांध का दौरा

संवाद न्यूज एजेंसी फाजिल्का। जिला प्रशासन सतलुज की क्रीक से लेकर भारत-पाकिस्तान सीमा तक राहत कार्यों में जुटा है। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। रविवार को वे सरहद पर कांटेदार तार के साथ बने मौजम बांध तक पहुंचीं। उन्होंने बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ. मनदीप कौर और सहायक कमिश्नर जनरल अमनदीप सिंह मावी भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित फाजिल्का सेक्टर में जिला प्रशासन की अगुवाई में सेना की अमोघ डिवीजन की टुकड़ी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। भारतीय सेना सिविल प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर काम कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। राहत के लिए फंड की कमी नहीं : डॉ. बलजीत कौरकैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर अपने फाजिल्का के दौरे दौरान गांव नूर शाह नजदीक चंद भान ड्रेन के पास रह रहे बाढ़ प्रभावितों से मिली। मंत्री ने उन्हें राहत सामग्री वितरित की। फाजिल्का के विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवना और अबोहर के पूर्व विधायक अरुण नारंग भी मौके पर मौजूद रहे। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर मदद उपलब्ध करवा रही है। राहत कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। फाजिल्का हलके में 70 लाख रुपये से ज्यादा की राहत सामग्री सरकारी टीमों ने बांटी है। 4558 राशन किटें और 2017 बैग कैटल फीड वितरित किए जा चुके हैं। कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही राहत कार्यों में लगे वॉलंटियरों से बैठक की। मंत्री ने कहा कि वृद्धाश्रम भी सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ित बुज़ुर्गों के लिए खोले गए हैं। यदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बुज़ुर्ग यहां आना चाहें तो उन्हें वृद्धाश्रमों में भी संभाला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: डिप्टी कमिश्नर ने किया मौजम बांध का दौरा #DeputyCommissionerVisitedMauzamDam #SubahSamachar