Kangra News: क्वालिटी एजुकेशन के लिए फील्ड में उतरे उपनिदेशक
धर्मशाला। उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा, विकास महाजन ने जिले में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में बैठकें शुरू कर दी हैं। 17 से 22 मार्च तक जिला भर के विभिन्न शिक्षा खंडों के मुख्याध्यापकों और हेडमास्टरों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी।इस सिलसिले में 17 मार्च को इंदौरा, फतेहपुर और राजा का तालाब शिक्षा खंडों के प्रिंसीपल और हेडमास्टरों के साथ जीएसएसएस रेहन में बैठक होगी। इसके बाद, 18 मार्च को देहरा और खुंडियां खंडों के स्कूलों की बैठक जीएसएसएस ज्वालामुखी में, 19 मार्च को डाडासीबा और रक्कड़ खंडों की बैठक जीएमएसएसएस परागपुर में, 20 मार्च को रैत और कोटला खंडों की बैठक जीएसएसएस भाली में, और 22 मार्च को भवारना, थुरल और धीरा खंडों के स्कूलों की बैठक जीएसएसएस डरोह में दोपहर डेढ़ बजे होगी।इन बैठकों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही स्कूलों में वाहनों के गेट के अंदर खड़े होने और अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:41 IST
Kangra News: क्वालिटी एजुकेशन के लिए फील्ड में उतरे उपनिदेशक #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar