Noida News: लक्ष्मी नगर में 30 करोड़ की विकास परियोजनाए शुरू
मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, नया छठ घाट पर जनता को समर्पित कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित नए छठ घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मी नगर में निर्मित यह नया घाट न केवल पूर्वांचल समाज की आस्था का प्रतीक है बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक एकता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक भी बनेगा। पूर्वांचल समाज दिल्ली की रीढ़ है जो अपनी मेहनत, सेवा और समर्पण के माध्यम से राजधानी के विकास में निरंतर योगदान दे रहा है। सभी परियोजनाएं क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है और प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए जन-सहभागिता के साथ ठोस कदम उठा रही है। इस अवसर पर उन्होंने धोबी समाज से अपील की कि वे पारंपरिक कोयले की प्रेस की जगह ई-प्रेस का उपयोग करें ताकि प्रदूषण कम हो। इसी तरह सर्दियों में लकड़ी जलाकर गर्मी प्राप्त करने वाले चौकीदारों से भी उन्होंने ई-हीटर के उपयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों को सरकार प्रोत्साहित करेगी ताकि दिल्ली का पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बन सके। कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी उपस्थित रहे।इन विकास कार्यों का उद्घाटन किया16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 153 गलियां व सड़कें, 12.36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 75 सीवर व पानी की लाइनें और 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गणेश नगर कॉम्प्लेक्स की पुलिया का सीएम ने शुभारंभ किया। इसके अलावा एस ब्लॉक पांडव नगर से अक्षरधाम मेन रोड तक के सर्वे कार्य, शाहदरा लिंक ड्रेन के सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे और नवनिर्मित छठ घाट का भी लोकार्पण शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:30 IST
Noida News: लक्ष्मी नगर में 30 करोड़ की विकास परियोजनाए शुरू #DevelopmentProjectsWorthRs30CroreStartedInLaxmiNagar #SubahSamachar
