Noida News: फोन-पे चलाने का झांसा देकर 5 हजार रुपये हड़पे

दनकौर। दनकौर में रहने वाले एक मजदूर से अज्ञात आरोपी ने फोन-पे चलाने के बहाने 5 हजार रुपये हड़प लिए। मूलरूप से बिहार निवासी विपिन दनकौर में रहकर एक बिल्डर के यहां मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका फोन-पे काम नहीं कर रहा था। जब उन्होंने शुक्रवार को टोल फ्री नंबर पर कॉल की तो उसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेकर एक लिंक भेज दिया। जिसके माध्यम से आरोपी ने पीड़ित को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। इसके कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 5 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर साइबर सेल में शिकायत की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sgdf



Noida News: फोन-पे चलाने का झांसा देकर 5 हजार रुपये हड़पे #Sgdf #SubahSamachar