Faridabad News: दुधारू पशुओं के अलावा अन्य पशुओं में हो रही मुंह-खुर की बीमारी
संवाद न्यूज एजेंसी होडल। क्षेत्र के दर्जनों गांवो में दुधारू पशुओं के अलावा अन्य पशुओं में फैल रही मुंह-खुर की बीमारी ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है। बीमारी के चलते जहां दूध उत्पादन में कमी आ रही हैं। वहीं, पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बीमारी में पशुओं के मुंह में छाले और खुरों में खून आने व जकड़न जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र के दर्जनों गांव में दुधारू गाय भैंस पशुओं में बारिश के बाद से मुंह-खुर बीमारी फैली हुई हैं। पशुपालकों का कहना है कि ये बीमारी कई वर्षो बाद पशुओं में देखने में आई है। मुंह पका-खुर पका से बचाव के लिए टीके लगे भी काफी समय बीत चुका है। क्षेत्र के सरकारी पशु अस्पतालों से डॉक्टर रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के बाद गायब हो जाते हैं। कई बार पशुपालक किसानों ने इस मामले में अधिकारियों को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैं। किसानों में शामिल गांव गढ़ी निवासी प्रहलाद सिंह, सुखबीर सिंह, दलबीर,चंद्ररा सहित घनश्याम, उदयचंद्र ने बताया अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर पशुपालक किसानों को निजी डॉक्टर के पास अपने दुधारू पशुओं का इलाज करवाना पड़ रहा है। पशु चिकित्सकों के अनुसार ये बीमारी एक से दूसरे पशु में संपर्क के कारण भी फैलने की संभावना है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. वीरेंद्र राठी ने कहा कि जल्द ही गांवों में चिकित्सकों की टीम को भेजकर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में यह बीमारी ज्यादा नहीं है। जिन स्थानों पर दिक्कत है, वहां पशुओं का इलाज और टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:22 IST
Faridabad News: दुधारू पशुओं के अलावा अन्य पशुओं में हो रही मुंह-खुर की बीमारी #Fsdg #SubahSamachar
