धर्मशाला: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए चार दिन पहले तैयार की जाएगी धर्मशाला की पिच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच से चार दिन पहले ही पिच को तैयार किया जाएगा। मैदान में पिच को तैयार करने के लिए काम जोरों पर चल रहा है। मैच से चार दिन पहले इस लिए पिच को तैयार किया जाएगा, ताकि अगर मौसम खराब होता है या बारिश होती है तो पिच को दोबारा बनाने का काम नहीं रहेगा। इसके लिए ग्राउंड स्टाफ ने रविवार को भी मैच की पिच का प्रेपरेशन किया।मैदान में सेंटर पिच को मैचके लिए तैयार किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 13:13 IST
धर्मशाला: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए चार दिन पहले तैयार की जाएगी धर्मशाला की पिच #CityStates #Shimla #IndiaSouthAfricaMatch #SubahSamachar
