Kangra News: डे-बोर्डिंग बनेगा धर्मशाला का बाल स्कूल, कन्या पाठशाला भी होगी मर्ज
धर्मशाला। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) धर्मशाला में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना पर काम तेज हो गया है। स्कूल के पास पर्याप्त भूमि है, जिसे इसके लिए उपयुक्त माना गया है। इसी के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला को भी बाल स्कूल में मर्ज करने की दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कदम दोनों स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या को देखते हुए उठाया जा रहा है। शीतकालीन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वयं इन स्कूलों का निरीक्षण किया था। जानकारी के अनुसार छात्राओं को बाल स्कूल में शिफ्ट करने के बाद कन्या स्कूल का भवन खाली हो जाएगा। इस भवन में प्रशासन रेरा, वन्य जीव विभाग, पर्यटन विकास निगम अथवा अन्य किसी सरकारी कार्यालय को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।पहले दाड़ी, सकोह, सराह, चड़ी, फरसेटगंज, खनियारा और धर्मशाला के साथ सटे अन्य गांवों के विद्यार्थी इन स्कूलों में पढ़ने आते थे। परंतु अब इन क्षेत्रों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुल जाने से दोनों संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घट रही है। पूर्व में सामाजिक कारणों और सुरक्षा की दृष्टि से लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग स्कूल बनाए गए थे, लेकिन अब समाज में सोच में बदलाव आया है। इस कारण स्कूलों का एकीकरण और संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है।उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) धर्मशाला का भवन डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए सबसे उपयुक्त है। कन्या स्कूल को इसमें मर्ज करने का विचार भी चल रहा है। वहीं, कन्या स्कूल भवन का उपयोग भविष्य में किसी सरकारी कार्यालय के रूप में किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:44 IST
Kangra News: डे-बोर्डिंग बनेगा धर्मशाला का बाल स्कूल, कन्या पाठशाला भी होगी मर्ज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar