Dholpur News: चार हजार परिवारों की बंद होगी बिजली, कटे हुए कनेक्शनों पर छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया

पुराने कटे हुए बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि को जमा कराने की कार्रवाई डिस्कॉम ने तेज कर दी है। डिस्कॉम ने धौलपुर शहर में चारहजार परिवारों को चिन्हित किया है। जहां पूर्व में विद्युत कनेक्शन लिए हुए थे और बकाया राशि पर कट गए। अब डिस्कॉम ने कटे हुए कनेक्शन के परिवारों औरउपभोक्ताओं की पहचान कर ली है। डिस्कॉम पहले ऐसे परिवार मालिकों और उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा कराने के लिए तगादा कर रहा है। जमा नहीं कराने पर ऐसे परिवार और उपभोक्ताओं की विजिलेंस जांच करने व उनकी बिजली बंद करने की कार्रवाईकी जा रही है। धौलपुर एक्सईएन विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि कटे हुए कनेक्शन के बकाएदार पुराने बिल जमा नहीं कराते हैं तो डिस्कॉम द्वारा बकाएदारों के परिवार की विजिलेंस कार्रवाई भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि धौलपुर शहर में चारहजार घरेलु औरअघरेलु उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का छहकरोड़ 50 लाख रुपये बकाया चल रहा है। कटे हुए उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा कराने के लिए डिस्कॉम कार्मिकों द्वारा लगातार तगादा किया जा रहा है। पुरानी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस कार्रवाई व बिजली बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि धौलपुर शहर में पुराने विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं पर बिल अभी भी बकाया है। ऐसे परिवार व उपभोक्ताओं की पहचान कर ली गई है। इसलिए बिजली बंद होने या असुविधा से बचने के लिए बकायेदार पुराना बकाया बिजली का बिल तुरंत जमा कराएं। उन्होंने बताया कि धौलपुर शहर में फीडर इंचार्जके अलावा अधिकारियों की उच्च स्तर विशेष ड्यूटी लगाई है। जो खासतौर से कटे हुए कनेक्शनो के परिवारों की जांच कर रहे हैं। यदि ऐसे कटे उपभोक्ताओं की बिजली चालू मिलती है, तो वीसीआर भरने की कार्रवाईभी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dholpur News: चार हजार परिवारों की बंद होगी बिजली, कटे हुए कनेक्शनों पर छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया #CityStates #Dholpur #Rajasthan #DholpurElectricityDepartment #ElectricityConsumers #DholpurNews #DholpurElectricityDispute #ElectricityConnectionCut #ElectricityDues #SubahSamachar