Mahoba News: डायलिसिस यूनिट शुरू, गुर्दा से संबंधित मरीजों को मिलेगा लाभ

महोबा। जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का रविवार को सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अब गुर्दा से संबंधित मरीजों को जिले में ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। अभी तक मरीज झांसी, कानपुर, लखनऊ आदि महानगरों का सहारा ले रहे थे।जिला अस्पताल के पीछे 58 लाख की लागत से पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस यूनिट तैयार कराई गई। जिसका उदघाटन सांसद ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया। इसके बाद उन्होंने डायलिसिस के उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों को देखा। पहले दिन भर्ती मरीज तौसीफ से डायलिसिस कराने की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान योजना का लाभ सभी वर्गों को देना ही केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस युग में अब सबकी जेब में पांच लाख का चिकित्सा कार्ड है। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों को बेहतर इलाज देने की बात कही। सीएमओ डॉ. डीके गर्ग ने कहा कि डायलिसिस का जिलेवासियों को निशुल्क लाभ मिलेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, अंकुर शिवहरे, रामसेवक चौरसिया आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: डायलिसिस यूनिट शुरू, गुर्दा से संबंधित मरीजों को मिलेगा लाभ #Health #Patient #Mahoba #MahobaNews #SubahSamachar