Una News: चक्कसराय में पक्षियों के लिए मसीहा बने दिनेश शर्मा

ऊना। गर्मी का प्रकोप जहां इंसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी यह मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। उपमंडल अम्ब की पंचायत चक्कसराय में एक पक्षी प्रेमी दिनेश शर्मा ने इन जीवों के लिए मिसाल कायम की है। दिनेश शर्मा इन दिनों गांव की सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ों के साथ मिट्टी के बने बर्तनों में पानी भरकर लटका रहे हैं। जब उन्हें चक्कसराय में सड़क किनारे यह काम करते देखा गया, तो पूछने पर उन्होंने बताया कि यह मेरा रोज का काम है। जैसे ही गर्मी शुरू होती है, मैं पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करता हूं। उन्होंने बताया कि अब तक वह लगभग 40 मिट्टी के बर्तनों में नियमित रूप से पानी भरते हैं और उन्हें ऐसे स्थानों पर टांगते हैं। जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है। दिनेश शर्मा का मानना है कि यह धरती सिर्फ इंसानों की नहीं, बल्कि हर जीव की है और गर्मी में जब सभी जीव पानी की तलाश में भटकते हैं, तो इंसानों का फर्ज बनता है कि वे उनके लिए भी सोचें। गांव के अन्य लोगों ने भी दिनेश शर्मा की इस पहल की सराहना की है और कुछ युवाओं ने उनके इस कार्य में हाथ बंटाने की इच्छा भी जताई है। दिनेश शर्मा ने गांववासियों और आमजन से भी अपील की है कि वे अपने घरों की छतों और खुले स्थानों पर पानी के बर्तन भरकर रखें ताकि प्यासे पक्षियों को राहत मिल सके। गर्मी के इस मौसम में यह एक छोटी लेकिन बेहद जरूरी मदद हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चक्कसराय में पक्षियों के लिए मसीहा बने दिनेश शर्मा #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar