Devashish Makhija: 'वाईआरएफ ने मेरी जिंदगी के तीन साल बर्बाद कर दिए', फिल्म बंद होने पर छलका देवाशीष का दर्द
फिल्म निर्माता देवाशीष मखीजा ने 2005 में इंडस्ट्री में प्रवेश करने के बाद से अब तक केवल चार फिल्मों का निर्देशन किया है। 'ब्लैक फ्राइडे' में अनुराग कश्यप और 'बंटी और बबली' में शाद अली की सहायता करने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस के लिए एक एनिमेटेड फिल्म बनाई। हालांकि, तीन साल के काम के बाद फिल्म को बंद कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:23 IST
Devashish Makhija: 'वाईआरएफ ने मेरी जिंदगी के तीन साल बर्बाद कर दिए', फिल्म बंद होने पर छलका देवाशीष का दर्द #Bollywood #Entertainment #National #DevashishMakhija #Yrf #SubahSamachar