Alia Bhatt: निर्देशक सुजॉय घोष ने की आलिया भट्ट के अभिनय की तारीफ, 'जिगरा' का ट्रेलर देखकर कही ऐसी बात

अभिनेत्री आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को प्रशंसको का बहुत सारा प्यारा मिला है। प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की ओर से फिल्म को बहुत सारा प्यार मिला है। इस फिल्म को लेकर अब सुजॉय घोष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ की है। Indian 3:इंडियन 3 को सीधा ओटीटी पर किया जाएगा रिलीज कमल हासन की फिल्म पर आया ये अपडेट सुजॉय घोष ने की आलिया भट्ट की तारीफ अपने ट्विटर अकाउंट पर सुजॉय घोष ने लिखा आपने जिगरा का ट्रेलर देखा न आलिया भट्ट को इस अवतार में देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। निर्देशक सुजॉय घोष की ओर से आलिया की तारीफ को प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया है। सुजॉय घोष को 'कहानी', 'कहानी 2', 'लस्ट स्टोरीज', 'कहानी', 'बदला' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। you saw the jigra trailer feels so good to exist in the times of alia bhatt. — sujoy ghosh (@sujoy_g) October 2, 2024 Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा ने साझा की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, प्रशंसक बोले- 'निक बहुत लकी हैं' प्रशंसकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया आलिया की तारीफ के बाद इस पोस्ट पर आलिया भट्ट के प्रशंसकों ने भी कमेंट किए हैं। एक व्यक्ति ने कहा, 'जिस तरह से हर कोई उनसे प्रभावित है'। जबकि दूसरे ने लिखा, 'आलिया भट्ट अभिनीत सुजॉय घोष की फिल्म कब यह चाहत नहीं बल्कि जरूरत है'। एक उपयोगकर्ता ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर और हां हम आलिया भट्ट के साथ एक ही समय में मौजूद होने के लिए आभारी हैं'। अन्य यूजर ने कहा,वह हर चीज में अद्भुत हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा हम आलिया को इस फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alia Bhatt: निर्देशक सुजॉय घोष ने की आलिया भट्ट के अभिनय की तारीफ, 'जिगरा' का ट्रेलर देखकर कही ऐसी बात #Bollywood #National #AliaBhatt #AliaBhattAge #AliaBhattMovies #Jigra #JigraTrailer #JigarFilmKeGane #SujoyGhosh #SubahSamachar