MP: पैलेस की मिट्टी में सोने जैसे सिक्कों की चर्चा, खजाने की खबर से इलाके में हलचल; अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक राजगढ़ पैलेस में सोने के सिक्के मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पैलेस परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई से निकली मिट्टी को जब बाहर सड़क किनारे डाला गया, तभी कुछ लोगों की नजर उसमें मिले सोने जैसे दिखने वाले सिक्कों पर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही सिक्के मिलने की सूचना गांव में फैली, सोना पाने की चाह में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मिट्टी खंगालकर सिक्के तलाशने में जुट गए। स्थिति ऐसी हो गई मानो खजाना लूटने की होड़ मच गई हो। ये भी पढे़ं-Indore News: यूका का जहरीला कचरा छह माह पहले हुआ था भस्म, अब उसकी 900 टन राख हमेशा के लिए दफन ये सिक्के करीब 500 वर्ष पुराने हो सकते हैं-ग्रामीण सूत्रों का दावा है कि मिट्टी से करीब 50 से 100 के बीच सिक्के मिले हैं, जो गांव के ही लगभग 15 से 20 लोगों के हाथ लगे हैं। हालांकि, प्रशासन या पुलिस की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ये सिक्के करीब 500 वर्ष पुराने हो सकते हैं और पूरी तरह से सोने के बने हुए हैं। गौरतलब है कि राजगढ़ पैलेस एक ऐतिहासिक धरोहर है, जहां वर्तमान में ओबेरॉय ग्रुप द्वारा एक आलीशान होटल का निर्माण/संचालन किया जा रहा है। खजाना मिलने की चर्चा से पूरे क्षेत्र में उत्सुकता और हलचल का माहौल बना हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर भी नजर रखी जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण की जांच की जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:35 IST
MP: पैलेस की मिट्टी में सोने जैसे सिक्कों की चर्चा, खजाने की खबर से इलाके में हलचल; अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #RajgarhPalace #GoldCoins #Treasure #BamiThathana #MpNews #SubahSamachar
