Breathlessness: अक्सर सांस फूलने की दिक्कत ने कर दिया है परेशान? कमजोर तो नहीं हो गया आपका दिल और फेफड़े
क्या आपको भी सीढ़ियां चढ़तेया हल्का सा काम करने पर सांस चढ़ने की दिक्कत महसूस होती है सांस फूलने की समस्या बहुत आम है, ये किसी को भी हो सकती है। आमतौर पर लोग इसे थकानया उम्र बढ़ने का असर मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, हालांकि अगर ये दिक्कत आपको अक्सर बनी रहती है तो सावधान हो जाइए, कुछ स्थितियों में ये गंभीर और जानलेवा समस्याओं का संकेत भी हो सकती है। सांस फूलने की समस्या को आमतौर पर फेफड़ों में होने वाली दिक्कत मानकर अनदेखा कर दिया जाता है। डॉक्टर बताते हैं, हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति में भी लोगों को सांस फूलने की गंभीर दिक्कत देखी जाती रही है। हार्ट अटैक में सांस फूलना तो सबसे आम और शुरुआती लक्षणों में से एक है। यही कारण है कि अक्सर बनी रहने वाली इस दिक्कत को अनदेखानहीं करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 13:48 IST
Breathlessness: अक्सर सांस फूलने की दिक्कत ने कर दिया है परेशान? कमजोर तो नहीं हो गया आपका दिल और फेफड़े #HealthFitness #National #BreathlessnessCauses #ShortnessOfBreath #हार्टअटैककेलक्षण #BreathlessnessInHeartPatients #Dyspnea #सांसकीसमस्या #सांसफूलनेकेकारण #SubahSamachar