Noida News: स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद, मारपीट
स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद, मारपीट नोएडा। मामूरा गांव में पीजी के सामने स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। पीजी संचालक पर डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। कोतवाली फेज-3 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-11 के रहने वाले दीपक चौहान मामूरा में स्काई होम्स के नाम से पीजी चलाते हैं। बृहस्पतिवार की रात उनके पिता घनश्याम पीजी गए थे। वहां पीजी के सामने स्कूटी खड़ी करने को लेकर मनोज और अजय से बहस हो गई। आरोप है कि दोनों आरोपित घनश्याम से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मनोज और अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:12 IST
Noida News: स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद, मारपीट #DisputeOverParkingOfScooty #Fight #SubahSamachar