Meerut News: मंदिर व निजी भूमि पर गंदगी फैलाने पर विवाद, सीडीओ से कार्रवाई की मांग

सीडीओ ने एसडीएम सरधना को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिएसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील क्षेत्र के गांव छुर में निजी भूमि और मंदिर परिसर के पास गंदगी फैलाए जाने पर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इसी प्रकरण को लेकर गांव निवासी जितेंद्र ने सीडीओ को प्रार्थनापत्र भेजकर अवैध कब्जे के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जितेंद्र का कहना है कि उसके मकान के बाहर स्थित निजी भूमि तथा कृष्ण प्रणामी कश्यप मंदिर के सामने की सार्वजनिक भूमि पर नरेश द्वारा लगातार कूड़ा, गोबर और अन्य गंदगी फेंकी जा रही है। इससे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मंदिर के सामने फैल रही गंदगी से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। आरोप है कि जब भी कोई ग्रामीण उसे रोकने का प्रयास करता है तो वह गाली-गलौज पर उतर आता है। इसके चलते गांव में कई बार तनाव की स्थिति बनी है। विवादित स्थान दो मार्गों से जुड़ा हुआ है जिनमें से एक रास्ते को पूरी तरह बंद कर रखा है। जितेंद्र का कहना है कि अधिकारियों को शिकायत के बावजूद अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने सीडीओ से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि आरोपी पर कार्रवाई व निजी व मंदिर की भूमि सहित सरकारी रास्ते पर गंदगी फैलाने से रोक लगाने की मांग की है। सीडीओ ने एसडीएम सरधना को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मंदिर व निजी भूमि पर गंदगी फैलाने पर विवाद, सीडीओ से कार्रवाई की मांग #DisputeOverSpreadingGarbageOnTempleAndPrivateLand #DemandForActionFromCDO #SubahSamachar