Faridabad News: आज से जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता शुरू
सेक्टर-89 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में होगा आयोजनफरीदाबाद। सेक्टर-89 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में सोमवार और मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता से चुने गए छात्र जोनल और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कौशल दिखाएंगे।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से जुड़े स्कूलों को शामिल किया गया है जबकि ग्रुप बी में हरियाणा बोर्ड (एचबीएसई) के विद्यालयों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। ग्रुप ए से 53 स्कूलों और ग्रुप बी से 54 स्कूलों ने नामांकन कराया है। निजी विद्यालयों के साथ-साथ पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूल भी इसमें शामिल हैं। प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता की शुरुआत स्क्रीनिंग टेस्ट से होगी। इसमें प्रतिभागियों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। इस दौर से चुनी गई आठ टीमें आगे के राउंड एक्टिविटी राउंड, विजुअल राउंड और रैपिड राउंड में भाग लेंगी। दोनों दिन इसी प्रक्रिया के तहत प्रतियोगिता चलेगी और अंत में पांच सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों की वैज्ञानिक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:32 IST
Faridabad News: आज से जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता शुरू #DistrictLevelScienceQuizCompetitionStartsFromToday #SubahSamachar