Air Pollution: सड़कों पर धूल, खुले में निर्माण सामग्री...ग्रेप लागू होने के बाद भी ऐसा हाल, डीएम ने लगाई फटकार

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हुए एक महीना बीत गया, लेकिन वायु प्रदूषण कम करने के लिए जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हैं। शनिवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मेट्रो अधिकारियों को फटकार लगाई। फिर तत्काल वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिए। मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय को प्रत्येक निर्माण स्थल पर वायु प्रदूषणमापी यंत्र लगाने को कहा। सदर तहसील में हुई बैठक में डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अलावा नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, जल निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण में लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी अमित से एक्यूआईआर की रिपोर्ट तलब की जिसमें बताया कि 2024 में नवंबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 था। इस माह दिसंबर में यह 159 है। एक्यूआई बढ़ने पर डीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए नगरायुक्त से कहा कि सीएंडडी वेस्ट का उचित निस्तारण होना चाहिए। निर्माण स्थलों पर हरा कपड़ा ढका जाए। नियमों का पालन नहीं करने, कूड़ा जलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा पेड़-पौधों पर भी धूल नहीं जमनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Pollution: सड़कों पर धूल, खुले में निर्माण सामग्री...ग्रेप लागू होने के बाद भी ऐसा हाल, डीएम ने लगाई फटकार #CityStates #Agra #AirPollution #Uppcb #SubahSamachar