Kanpur News: जिलाधिकारी ने उर्सला का किया निरीक्षण, निदेशक और सीएमओ के मरीज न देखने पर हुए नाराज

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार सुबह नाै बजे उर्सला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उर्सला निदेशक के ओपीडी में रोगियों को न देखे जाने पर नाराजगी जाहिर की। इस पर तुरंत अमल करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि शासन की ओर से 16 जनवरी से निर्देश जारी किया गया कि प्रशासनिक पदों पर तैनात डॉक्टर जैसे सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, सीएमएस अपनी प्रशासनिक ड्यूटी के अलावा ओपीडी में रोगियों को भी देखेंगे। उन्होंने आयुष्मान वॉर्ड का निरीक्षण किया। उर्सला में बने सीएमओ कार्यालय में सिर्फ दो कर्मचारियों को पाया तो अनुपस्थित कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर बना सीएमओ कार्यालय भी रामादेवी ले जाएं, वहां पर्याप्त जगह भी है। उन्होंने व्हाइट कोर्ट न पहनने पर कई डॉक्टरों को भी डांट लगाई। इसके बाद उर्सला निदेशक ने अस्पताल में रोगियों को देखा। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारी किरन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी, सीएमएस डॉ. बीसी पाल, डॉ. शैलेंद्र तिवारी, डॉ. मुन्नालाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। डीएम ने बांटी पोषण पोटलीउर्सला अस्पताल के मीटिंग हॉल में टीबी विभाग की ओर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने टीबी ग्रस्त रोगियों को पोषण पोटली का वितरण भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kanpur News Kanpur



Kanpur News: जिलाधिकारी ने उर्सला का किया निरीक्षण, निदेशक और सीएमओ के मरीज न देखने पर हुए नाराज #KanpurNews #Kanpur #SubahSamachar