Kangra News: जिला पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 19 को
धर्मशाला। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा का त्रैवार्षिक चुनाव 19 मार्च को धर्मशाला स्थित जोधामल सराय में आयोजित किया जाएगा। यह चुनाव सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी से मंडी जिला के प्रधान हरीश शर्मा, ऊना के हरमेश राणा, चंबा के पीसी ओबराय, बिलासपुर के जगदीश दिनेश, महासचिव चेत राम वर्मा, शिमला जिला से मदन शर्मा, भूप राम वर्मा, घनश्याम शर्मा और जीवन शर्मा मौजूद रहेंगे।चुनाव से पहले एसोसिएशन के जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में जिला कार्यकारणी, जिलाभर से आए हुए प्रतिनिधियों और दूसरे जिलों से आए हुए विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक होगी। इसमें पिछले तीन वर्ष की उपलब्धियों बारे चर्चा होगी और जिला कोषाध्यक्ष मुबारक चंद हिन्दोस्तानी की ओर से लेखा-जोखा पेश किया जाएगा। वहीं, मांगों के पूरा न होने के विरोध में पेंशनरों की ओर से सरकार के खिलाफ रोष रैली जोधामल सराय से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक निकाली जाएगी। साथ ही एक मांग पत्र डीसी कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:47 IST
Kangra News: जिला पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 19 को #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar