गेहूं खरीद: 1.50 लाख टन का लक्ष्य...4509 टन हो सकी खरीद, मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी; डीएम को दिए ये निर्देश
गेहूं खरीद का हाल देखिए। मंडल में 1.50 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है। 271 केंद्र खुले हैं, लेकिन खरीद महज 4509 टन हो सकी। प्रदेश में आगरा मंडल की खराब प्रगति पर मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी जताई। चारों जिलों के डीएम को अगले 10 दिनों तक रोज समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:19 IST
गेहूं खरीद: 1.50 लाख टन का लक्ष्य...4509 टन हो सकी खरीद, मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी; डीएम को दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #गेहूंखरीदकेंद्र #गेहूंखरीद #SubahSamachar