Diwali 2025: दिवाली के शोर और गड़बड़ खान-पान से बढ़ गया है ब्लड प्रेशर? जानिए इसे तुरंत कंट्रोल करने के उपाय
Diwali 2025:देशभर में दिवाली की धूम देखी जा रही है। ये त्योहार जीवन में खुशियों और उत्साह का प्रतीक है। घरों में रोशनी, मिठाइयां और पटाखों की रंगीन चमक इसे और भी खास बना देती है। हालांकि दिवाली के उत्साह के दौरान अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना भीजरूरी हो जाता है। अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट में हमने बताया कि किस तरह से पटाखों का धुंआ सांस के मरीजों के लिए और गड़बड़ खान-पान आपके पाचन के लिए समस्याओं का कारण बन सकता है। जिन लोगों को पहले से डायबिटीज, हृदय से संबंधित समस्याएं हों उन्हें त्योहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। त्योहार के दौरान खान-पान और जीवनशैली में होने वाले बदलाव कभी-कभी ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ाने वाले भी हो सकते हैं। जिन लोगों को पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत रही हो उन्हेंऔर भी अलर्ट रहना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:17 IST
Diwali 2025: दिवाली के शोर और गड़बड़ खान-पान से बढ़ गया है ब्लड प्रेशर? जानिए इसे तुरंत कंट्रोल करने के उपाय #HealthFitness #National #Diwali2025 #HighBloodPressure #DiwaliHealthTips #HeartAttack #ब्लडप्रेशरबढ़ना #हाईब्लडप्रेशर #ब्लडप्रेशरघरेलूउपाय #SubahSamachar