Agra: बटेश्वर में दिवाली मेला 18 अक्तूबर से...दीपोत्सव के साथ होगा दंगल; जिपं अध्यक्ष ने परखी तैयारियां

आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने शनिवार को बालूगंज कार्यालय पर बटेश्वर में दिवाली और पशु मेला की तैयारियों, विकास कार्यों की समीक्षा की। 18 अक्तूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले दिवाली मेला में यमुना घाटों पर भव्य दीपोत्सव, आरती के अलावा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, दंगल और विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि 14 अक्तूबर से बटेश्वर के प्रसिद्ध पशु मेला के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। मेला में रामलीला और रासलीला का मंचन, लोकगायन, खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मिनी मैराथन, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट व दंगल होगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जोगरा खुर्द, जैतपुर कलां, किरावली व एत्मादपुर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



Agra: बटेश्वर में दिवाली मेला 18 अक्तूबर से...दीपोत्सव के साथ होगा दंगल; जिपं अध्यक्ष ने परखी तैयारियां #CityStates #Agra #SubahSamachar