Lucknow News: छह महीने बाद भी नहीं दूर हुई डीएल में आधार की समस्या

अफसरों की लापरवाही से 6500 से अधिक आवेदक परेशानएनआईसी ने सिस्टम किया अपडेट, परिवहन अफसर नहीं कर रहे लाइवमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। आधार में पिता व पति का नाम नहीं होने से लर्नर डीएल बनवाने वाले आवेदक पिछले छह महीने से परेशान हैं। लेकिन परिवहन विभाग के अफसरों की लापरवाही नहीं खत्म हो रही है। एनआईसी ने सिस्टम को अपडेट कर दिया है। लेकिन परिवहन अफसर लाइव नहीं कर रहे हैं, जिससे समस्याएं बरकरार हैं। इससे 6500 से अधिक आवेदक परेशान हैं।सुनीत मिश्र पेशे से इंजीनियर हैं। उनके आधार में पिता का नाम नहीं है, जिससे उनका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। ऐसे ही अंबिका नाथ की बेटी सुमन का डीएल आवेदन नहीं हो पा रहा है। आधार में उनका नाम नहीं होने से लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे आवेदकों की एक लंबी लिस्ट है, जो आधार में पिता या पति का नाम नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ से लेकर परिवहन आयुक्त कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं को हल करने को लेकर अफसर लापरवाही का परिचय दे रहे हैं। दरअसल, लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन की जा चुकी है। एनआईसी पोर्टल पर लर्नर डीएल बनाया जाता है। इसके लिए आवेदक को आरटीओ या एआरटीओ जाने की आवश्यकता नहीं होती। घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इन दिनों आवेदक परेशान हैं। उनका लर्नर लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। आधार में पिता, पति का नाम नहीं होने से आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती, जिससे मुश्किलें बनी हुई हैं। एनआईसी के सिस्टम पर आधार नंबर से पूरा विवरण लिया जाता है। पिता का नाम नहीं होने से प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही, जिससे लर्नर डीएल नहीं बन पा रहे हैं।सिस्टम अपडेट, लाइव होने का इंतजारएनआईसी के वरिष्ठ निदेशक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि आधार कार्ड में पिता व पति का नाम नहीं होने से आ रही समस्याएं कई राज्यों में हैं। सिस्टम को अपग्रेड कर दिया गया है। साथ ही इसकी जानकारी अपर परिवहन आयुक्त, आईटी सुनीता वर्मा को पत्र के माध्यम से दी गई है। उनकी अनुमति मिलने पर ही सिस्टम को लाइव किया जा सकेगा।छह महीने से व्यवस्था डिरेल, दर-दर भटक रहे आवेदकआधार में पिता व पति का नाम नहीं होने से लखनऊ में ही 6500 से अधिक लर्नर डीएल नहीं बन सके हैं। यह समस्या गत वर्ष अगस्त से बनी हुई है। करीब छह महीने बाद भी आवेदकों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आधार में पिता का नाम हटने की प्रक्रिया अगस्त से शुरू हुई थी। इसके बाद से यह दिक्कतें बनी हुई हैं।केंद्रीय स्तर पर बन रही नीतिअपर परिवहन आयुक्त, आईटी सुनीता वर्मा ने बताया कि लर्नर लाइसेंस में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार स्तर पर बैठक चल रही है। इसमें लर्नर डीएल के दौरान आधार में पिता का नाम नहीं होने, स्मार्ट लॉक डाउनलोडिंग, स्पेशल कैरेक्टर की समस्याएं भी दूर की जाएंगी, इसके लिए नीति बनाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko rto



Lucknow News: छह महीने बाद भी नहीं दूर हुई डीएल में आधार की समस्या #Lko #Rto #SubahSamachar