Lucknow News: अगले महीने निजी हाथों में जाएगी डीएल टेस्टिंग

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। ड्राइविंग लाइसेंस में टेस्टिंग की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जा रही है। इसके लिए बंथरा में टेस्टिंग सेंटर बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि यह सेंटर अगले महीने तक शुरू हो सकेगा। ऐसे में आवेदकों को टेस्टिंग के लिए बंथरा जाना होगा।परिवहन विभाग में एक के बाद एक सेवाओं को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। मसलन, ट्रांसपोर्टनगर में इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर(आईएनसी) में वाहनों की फिटनेस होती थी। लेकिन बख्शी का तालाब में गत माह पहला निजी आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन(एटीएस) खोल दिया गया। लखनऊ में वाहनों की टेस्टिंग अब बीकेटी में होती है। खास बात यह है कि यहां स्लॉटों की संख्या भी कम है और आवेदकों को काफी दूर वाहनों की फिटनेस के लिए जाना पड़ता है। इसी क्रम में अब ड्राइविंग लाइसेंस में टेस्टिंग की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जा रही है। बंथरा में टेस्टिंग सेंटर बनाया जा रहा है, जिसे पूरा होने में अभी कुछ वक्त लगेगा। अधिकारी बताते हैं कि अगले महीने टेस्टिंग बंथरा में शिफ्ट हो जाएगी। दरअसल, परमानेंट डीएल बनवाने वाले आवेदकों को बायोमेट्रिक व अन्य सत्यापन ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में करवाने होंगे, इसके बाद टेस्टिंग बंथरा में होगी। पहले जनवरी में टेस्टिंग बंथरा शिफ्ट होने की बात थी, लेकिन अब इसे फरवरी तक शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। इस बीच अन्य सेवाएं भी निजीकरण की ओर बढ़ रही हैं। मसलन, वाहनों के पुनः पंजीकरण का काम भी जल्द आवेदकों को बीकेटी स्थित एटीएस पर ही करवाना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko rto



Lucknow News: अगले महीने निजी हाथों में जाएगी डीएल टेस्टिंग #Lko #Rto #SubahSamachar