Chamoli News: नगर में गंदगी और लावारिस पशु घूमने पर ईओ से मांगा जवाब

गोपेश्वर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नगर में जगह-जगह कूड़ा फैला होने और टैग लगे पशुओं के लावारिस घूमने पर नाराजगी जताई और नगर पालिका गोपेश्वर के ईओ का जवाब तलब किया। डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि टैग लगे पशु इधर-उधर घूम रहे हैं और जगह-जगह कूड़ा खा रहे हैं। डीएम ने इसपर नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि टैग वाले पशु सड़कों पर न रहें और कूड़ा खुले में न दिखे। टैग से पशु मालिकों की पहचान करें और पशुओं को लावारिस छोड़ने पर चालान किया जाए। खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने नगर निकायों में डेंगू के बचाव के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने जिले के सभी निकायों में एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। ईओ ने बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल से अभी तक इस एक्ट के तहत 127 चालान किए जिसमें 1.11 लाख की धनराशि वसूली गई है। संवादडीएम के निर्देश पर कुबेर गली की मरम्मत का काम शुरूबदरीनाथ। नवनियुक्त जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर बदरीनाथ धाम में पौराणिक आस्था पथ कुबेर गली का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। बरसात में मलबा आने से यह आस्था पथ क्षतिग्रस्त हो गया था।रविवार को जिलाधिकारी बदरीनाथ धाम पहुंचे थे और तीर्थ पुरोहितों ने इस मार्ग के मरम्मत की मांग उठाई थी। डीएम ने तुरंत कार्यदायी संस्था को कुबेर गली को ठीक करने के निर्देश दिए। सोमवार को कार्यदायी संस्था ने यहां मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। यहां पर नदी का जलस्तर कम होने पर बड़ी मशीनों से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट व कुबेर गली का स्थायी निर्माण होना है। फिलहाल इसे आवाजाही के लिए बनाया जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: नगर में गंदगी और लावारिस पशु घूमने पर ईओ से मांगा जवाब #DMFrightenedAfterSeeingFilthInTheCity #SoughtAnswersFromEO #SubahSamachar