Health Tips: काम को अंत तक खींचने की है आदत? जानें क्यों लोगों में बढ़ती जा रही है प्रोक्रेस्टिनेशन की समस्या
How to Break the Habit of Procrastination:क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो काम को अंतिम समय तक टालते रहते हैं अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। काम को टालने की इस आदत को प्रोक्रेस्टिनेशनकहा जाता है, और यह आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसने हमारी उत्पादकता और मानसिक सेहत दोनों पर नकारात्मक असर डाला है। यह सिर्फ आलस नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं, जैसे अपूर्णता का भय, तनाव का प्रबंधन न कर पाना, या काम को बहुत मुश्किल समझना।सोशल मीडिया और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया है, जहां लोग जरूरी काम को छोड़कर तुरंत मिलने वाले 'डोपामिन हिट' के लिए रील या वीडियो देखने लगते हैं। इस आदत के कारण काम का बोझ बढ़ता जाता है, जिससे अंत में बहुत ज्यादा तनाव और चिंता पैदा होती है। यह एक ऐसा खराब साइकिल है जो न केवल आपकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिदगी को प्रभावित करता है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। प्रोक्रेस्टिनेशनकी समस्या पर ध्यान देना और इसे समझना जरूरी है, क्योंकि यह आपके मानसिक स्वास्थ्य और भविष्य की सफलता के लिए एक बड़ी बाधा बन सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:45 IST
Health Tips: काम को अंत तक खींचने की है आदत? जानें क्यों लोगों में बढ़ती जा रही है प्रोक्रेस्टिनेशन की समस्या #HealthFitness #National #ProblemOfProcrastination #HowToBreakTheHabitOfProcrastination #CausesOfProcrastination #FearOfPerfectionAndProcrastination #EffectOfProcrastinationOnHealth #StressAndProcrastination #HowToAvoidDigitalDistractions #SubahSamachar