Ground Report: काशी में ललिता घाट पर कुत्ते नोच रहे जानवरों के शव, शैंपू-साबुन से नहा रहे लोग

ज्यों ज्यों दवा की, मर्ज बढ़ता गया जी हां, गंगा पर यह कहावत एकदम सटीक बैठती है। सामनेघाट से आदिकेशव घाट के बीच कई घाटों पर गंगा में सीवर का गिरना बंद नहीं हुआ है। आदिकेशव और सामनेघाट पर जानवरों को नहलाने का सिलसिला तो अनवरत जारी है। ललिता घाट पर सोमवार को बहकर आए मरे जानवरों को कुत्ते नोचते मिले। गंगा में गंदगी की पड़ताल सोमवार को अमर उजाला की टीम ने की। विष्णुपादोदक तीर्थ आदिकेशव घाट पर पशुओं के झुंड को पानी में नहलाया जा रहा था। वहीं बगल में रंगसाज रंगे हुए कपड़ों की धुलाई कर रहा था। यह सिलसिला रोजाना सुबह नजर आता है। बगल में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु साबुन से कपड़े धो रहे थे तो कुछ लोग साबुन लगाकर नहा रहे थे। काशी के प्रथम घाट में शुमार और कच्चा घाट होने के कारण आसपास के गांवों से पशुपालक रोजाना पशुओं को स्नान कराने के लिए यहां आते हैं। राम घाट के ठीक बगल में नाला सीधे गंगा में गिर रहा है। घाट किनारे कूड़े का बड़ा ढेर भी जमा है जिसकी सफाई लंबे समय से नहीं हुई। वहीं कई घाटों पर टूटे हुए डस्टबिन में कूड़ा कई दिन से पड़ा है लेकिन कोई उठाने वाला नहीं है। विश्व प्रसिद्ध पंचगंगा घाट के पास गंदगी से वहां आने-जाने वाले यात्रियों को नाक बंद करके गुजरना पड़ रहा है। गंगा द्वार से नीचे जानवर मरा मिला। कुत्ते उसे नोच रहे थे और बदबू के कारण वहां से होकर गुजरना मुश्किल था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ground Report: काशी में ललिता घाट पर कुत्ते नोच रहे जानवरों के शव, शैंपू-साबुन से नहा रहे लोग #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #LalitaGhatVaranasi #VaranasiLatestNews #SubahSamachar