Punjab: सनकी चालक ने दो बहनों को मार डाला, पठानकोट में महिलाओं को कुचला, जानबूझ कर चढ़ा दिया ट्रक

पठानकोट में एक सनकी ट्रक चालक ने दो सगी बहनों को ट्रक से कुचल दिया। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों बहनें सुजानपुर पुलिस स्टेशन जा रही थी, तभी आरोपी चालक ने ट्रक उनपर चढ़ा दिया। दोनों महिलाओं में से एक का पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में वे दोनों पुलिस स्टेशन जा रही थीं। रास्ते में दोनों को आरोपी ट्रक चालक ने रंजिश के तहत कुचल दिया। उनकी पहचान ज्योति पत्नी राम दास निवासी गांव मैरां और नीरू बाला पत्नी काला राम निवासी खलकी जैनी के रूप में हुई है। थाना सुजानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काला राम ने बताया कि उसकी साली ज्योति को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। इसे लेकर सुजानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उसकी पत्नी नीरू व ज्योति सुनवाई के लिए थाने जा रही थीं। इसी दौरान माधोपुर डिफेंस रोड स्थित टी पॉइंट पर एक ट्रक चालक ने दोनों बहनों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ज्योति की रिश्तेदार युवती का आरोप है कि पुलिस के पास उसकी मौसी ज्योति की शिकायत लंबे समय से विचारधीन थी। अगर समय पर उक्त मामले की सही ढंग से जांच हो जाती तो आज उसकी मां और मौसी दोनों जिंदा होती। एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक रिक्की को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुजानपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नीरू बाला के साथ रिक्की का विवाद चल रहा था। उसने नीरू को मार देने की नियत से उसका पीछा किया। टी-पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी देखा गया है कि आरोपी ने दोनों महिलाओं को जानबूझकर ट्रक से कुचला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: सनकी चालक ने दो बहनों को मार डाला, पठानकोट में महिलाओं को कुचला, जानबूझ कर चढ़ा दिया ट्रक #Crime #Chandigarh-punjab #Accident #SisterDeath #Truck #Punjab #SubahSamachar