Agra News: बस और डंपर की टक्कर में चालक की मौत

मलपुरा। जगनेर रोड पर गामरी गांव के पास बृहस्पतिवार रात एक बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक दीवान सिंह की मौत हो गई। बस चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। जयपुर से आगरा आ रही एक तेज रफ्तार बस और आगरा की ओर से अकोला की तरफ जा रहा डंपर टकरा गया। दोनों वाहनों के चालक फंस गए थे। राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। बस चालक के पैर में गंभीर चोटें हैं। डंपर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को जेसीबी की मदद से निकाला गया। डंपर चालक की पहचान खेरागढ़ के निमेना मिर्जपुर निवासी दीवान सिंह (36) पुत्र शिव नारायण सिंह के रूप में हुई। एसएन मेडिकल कॉलेज में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दोनों घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया था। दीवान सिंह के परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बस और डंपर की टक्कर में चालक की मौत #DriverKilledInBus-dumperCollision #SubahSamachar