Rewari News: वाहन चालक खानपुर से 4 किलोमीटर लंबा मार्ग अपना रहे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

धारूहेड़ा। दो दिन पहले हुई बारिश ने भिवाड़ी और धारूहेड़ा आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी कर दी है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। धारूहेड़ा में भी पानी प्रवेश कर चुका है। भिवाड़ी बाईपास और नेशनल हाईवे 919 पर पानी भरने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धारूहेड़ा-भिवाड़ी सीमा पर बने रैंप के कारण हाईवे पूरी तरह बंद हो गया जिससे लोग खानपुर के वैकल्पिक रास्ते से 3-4 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर हैं। अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर टोल टैक्स के पास गहरे गड्ढों में पानी भरने से वाहन फंस रहे हैं। यहां कई छोटी गाड़ियां खराब भी हो चुकी है। शहर की भगत सिंह कॉलोनी में शॉपिंग मॉल, दुकानों, बैंकों और कार्यालयों के सामने जलभराव ने लोगों के रोजमर्रा के कामकाज को ठप कर दिया है। कॉलोनी में घरों के बाहर जमा पानी के कारण बाजार जाना और दैनिक कार्य करना मुश्किल हो गया है। बीड़ा की तरफ से चार पंप लगाएभिवाड़ी बाईपास पर भरे बारिश के पानी को निकालने के लिए बीड़ा की तरफ से चार मड पंप लगाए गए हैं। इनमें से एक मड पंप नेक्सा शोरूम के सामने लगाया गया है जिससे भिवाड़ी बाईपास के पानी को निकाल कर नेशनल हाईवे 919 पर छोड़ा जा रहा है एवं तीन मड पंप बीड़ा ऑफिस के सामने ही स्कूल के पास लगाए गए हैं जो लगातार पानी की निकासी कर रहे हैं। बावजूद उसके समस्या हल होती हुई नजर नहीं आ रही है। जल निकासी की समस्या वर्षों पुरानीभिवाड़ी में जल निकासी की समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन प्रशासन ने इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। यही पानी धारूहेड़ा में आता है। हल्की बारिश में भी शहर डूब जाता है। हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। निराश निवासियों ने अब शिकायत करना भी छोड़ दिया है, क्योंकि बार-बार दिए गए आश्वासनों का कोई परिणाम नहीं निकला। लोग जलभराव को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मानने लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rewari News: वाहन चालक खानपुर से 4 किलोमीटर लंबा मार्ग अपना रहे, जनजीवन अस्त-व्यस्त #News #SubahSamachar