Noida News: जमीन कब्जा करने व 50 लाख मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज
जमीन कब्जा करने व 50 लाख मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज - कोर्ट के आदेश पर कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। छपरौली गांव के एक शख्स ने आठ लोगों पर जमीन पर कब्जा करने व 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। रकम नहीं देने पर जमीन पर निर्माण कार्य कराने और मारपीट करने का भी आरोप है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 135 स्थित छपरौली गांव के रहने वाले देव प्रकाश ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उनका खसरा नंबर 67 पर एक भूखंड है। आरोप है कि गांव के वेदपाल व जगपाल जमीन को अपना बताकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कब्जा छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर धमकी देते हैं। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने जबर्दस्ती निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। जब पीडि़त ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद से पीडि़त परेशान हैं। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब कोर्ट में अर्जी दी। कोतवाली एक्स्रपेसवे के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर वेदपाल, जगपाल समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:16 IST
Noida News: जमीन कब्जा करने व 50 लाख मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज #Sdfg #SubahSamachar