DU: पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में, डीयू ने जारी की अधिसूचना; एडमिशन के लिए बनाई गईं तीन श्रेणियां

PHD Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी दाखिला को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। यूजीसी की अधिसूचना के आधार पर पीएचडी दाखिले के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इसमें ब्लॉक ए की पहली श्रेणी में वह उम्मीदवार दाखिला के योग्य होंगे जिन्होंने जेआरएफ किया और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हैं। ब्लॉक बी की दूसरी श्रेणी में वह उम्मीदवार होंगे जो असिस्टेंट प्रोफेसर के योग्य और पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। जबकि तीसरी श्रेणी में केवल पीएचडी दाखिला के योग्य उम्मीदवार होंगे। दाखिला के अलग-अलग चरण को लेकर विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ब्लॉक बी के उम्मीदवारों का यूजीसी/सीएसआइआर नेट अंक एक वर्ष तक के लिए मान्य होंगे। पहले चरण के लिए दिसंबर 2024 और जून 2025 में यूजीसी/सीएसआइआर नेट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार दाखिला के योग्य होंगे। जबकि दूसरे चरण में वह उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने जून 2025 और दिसंबर 2025 में नेट पास किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 07:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DU: पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में, डीयू ने जारी की अधिसूचना; एडमिशन के लिए बनाई गईं तीन श्रेणियां #CityStates #Education #National #SubahSamachar