Bareilly News: रेत भरकर ले जा रहे डंपर को किया सीज

मीरगंज। एसडीएम आलोक कुमार और सीओ मीरगंज ने भाखड़ा नदी से खनन कर बालू ले जा रहे एक डंपर को रविवार रात पकड़कर सीज कर दिया, जबकि जेसीबी मशीन एवं अन्य वाहन चालक वाहन लेकर भाग गए।पुलिस के अनुसार, रविवार रात भाखड़ा नदी में एक जेसीबी मशीन से खनन माफिया खनन कर रेत डंपर में भरकर ले जा रहे थे। देर रात रात दो बजे एसडीएम एवं सीओ मीरगंज अजय कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर डंपर को सीज कर दिया, जबकि उसका चालक भाग गया। सूचना मिलने पर रात में ही खनन अधिकारी भी पहुंच गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने डंपर को थाने में खड़ा करा दिया। एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद--बिना रजिस्टर्ड ट्रैक्टर-ट्राॅली को किया सीज मीरगंज। सोमवार शाम यात्री कर अधिकारी अजीत सिंह ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना रजिस्टर्ड ट्रैक्टर-ट्राली को कुट्टी लादकर ले जाते हुए नेशनल हाईवे पर पकड़ लिया। वाहन स्वामी द्वारा कोई वैध पंजीकरण दस्तावेज न दिखाए जाने पर यात्री कर अधिकारी ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। सीज किए गए वाहन को मीरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि बिना पंजीकरण और नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रेत भरकर ले जा रहे डंपर को किया सीज #DumperCarryingSandSeized #SubahSamachar