Sirmour News: डूंगाघाट-बागथन सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, लोग परेशान
गहरे गड्ढे होने से छोटे वाहनों के सड़क पर लग रहे चेंबर, हो रही भारी क्षतिग्रामीणों में रोष, कहा यदि विभाग नहीं सुधारता हालत तो खुद भरेंगे गड्ढे संवाद न्यूज एजेंसीसराहां। हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार के गृह क्षेत्र को जोड़ने वाली डूंगाघाट-बागथन सड़क बदहाल हुई है। ऐसे में यहां हर रोज वाहन चालकों, यात्रियों व राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से सड़क बदहाल है, लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों को समस्याओं का तो सामना करना ही पड़ रहा है, वहीं हादसों का भी खतरा यहां बढ़ गया है। डूंगाघाट से कनूथ गांव तक सड़क में इस तरह से गड्ढे पड़ गए हैं कि छोटे वाहनों के चेंबर सड़क पर लग रहे हैं इससे छोटे वाहन मालिकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़क पर एक-एक फीट के गहरे गड्ढे हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। पानी भर जाने के बाद वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता और अचानक टायर गड्ढे में जाने से वाहनों को नुकसान हो जाता है। क्षेत्रवासी देवांशु शर्मा, राजेश कुमार, सुरजन सिंह, ब्रह्म दत्त शर्मा, नरेश कुमार, सुशील शर्मा, राजेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि डूंगाघाट से बागथन सड़क के करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में हर रोज लोगों को सबसे अधिक समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि यहां हादसों का खतरा रहता है। वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है कि यदि विभाग सड़क की दशा जल्द नहीं सुधारता है तो ग्रामीण इकट्ठे होकर इस सड़क के गड्ढों को भरने का काम करेंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद आर्या ने बताया कि सड़क के गड्ढे भरने के लिए जल्द कर्मचारियों को लगा दिया जाएगा। जहां ज्यादा गड्ढे पड़े होंगे वहां जेसीबी के माध्यम से उन्हें भरा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:18 IST
Sirmour News: डूंगाघाट-बागथन सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, लोग परेशान #CivicNews #SubahSamachar
