Durand Cup 2025: नेरोका एफसी और इंडियन नेवी के बीच गोलरहित मुकाबला, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले

मणिपुर के खुमान लम्पक मेन स्टेडियम में खेले गए 134वें डूरंड कप के ग्रुप एफ मुकाबले में नेरोका एफसी और इंडियन नेवी एफटी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों को अंक तालिका में एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच के दौरान दोनों ही पक्षों ने कई मौके बनाए और आक्रामक मूवमेंट दिखाए, लेकिन मिडफील्ड में संघर्ष और रक्षात्मक अनुशासन के चलते कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Durand Cup 2025: नेरोका एफसी और इंडियन नेवी के बीच गोलरहित मुकाबला, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले #Sports #National #DurandCup2025 #SubahSamachar