Kanpur: किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी जरूरी, किसानों से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी के लिंक पर क्लिक कर अपने आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा अगर मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, तो किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से बायोमीट्रिक ई-केवाईसी करा सकते हैं, ताकि आगे की किस्तें लगातार मिलती रहें। वहीं, आधार की सीडिंग एनपीसीआई में कराने के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही भूलेख अंकन अपने गांव के लेखपाल के माध्यम से तहसील से करा सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपनी खतौनी एवं आधार की प्रति अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार में जमा करा सकते हैं। श्री चौधरी ने सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 15:50 IST
Kanpur: किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी जरूरी, किसानों से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील #CityStates #Kanpur #PmKisanSammanNidhi #PmKisanSammanNidhiKist #EKycKisanSammanNidhi #KisanSammanYojana #SubahSamachar