Mohali : मनी लॉन्ड्रिंग में आप विधायक कुलवंत सिंह के घर पर ईडी का छापा, लंबे समय तक होती रही पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के लांडरा रोड पर सेक्टर-94 स्थित आवास के साथ-साथ प्रदेशभर में उनसे जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापा मारा। ईडी की दिल्ली इकाई की टीमें मंगलवार सुबह मोहाली पहुंची और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद ईडी की टीमें मोहाली पुलिस को साथ लेकर सुबह 8 बजे जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) के मालिक कुलवंत सिंह के आवास पर पहुंची। जेएलपीएल कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी है। ईडी जब वहां पहुंची तो विधायक कुलवंत सिंह घर पर नहीं थे, लेकिन ईडी ने उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। थोड़े समय बाद विधायक भी घर पहुंचे और उनसे पूछताछ शुरु हुई। देर शाम तक यह पूछताछ जारी थी। इस दौरान मीडिया को उनके घर के पास तक नहीं जाने दिया गया। जानकारी के अनुसार ईडी ने घर में जाते ही सभी के मोबाइल बंद करवा दिए थे। ईडी के सूत्रों ने बताया कि छापा पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले की जांच के सिलसिले में की गई। पीएसीएल के निदेशकों ने निवेशकों के रुपये को कई स्थानों पर फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित करके गबन किया था। इन फंडों को नकद में निकाल लिया गया और संपत्ति खरीदने के लिए हवाला के माध्यम से भारत के बाहर की कंपनियों में स्थानांतरित करने से पहले पीएसीएल के प्रमुख सहयोगियों को सौंप दिया गया। पिछले साल कुलवंत सिंह से ईडी की जालंधर इकाई ने कथित मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। एक हजार करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं कुलवंत सिंह कुलवंत सिंह के पास कथित तौर पर एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। दिसंबर 2021 में आप में शामिल हुए और मोहाली से 2022 का विधानसभा चुनाव जीता। इससे पहले वह 2015 में कांग्रेस के समर्थन से मोहाली नगर निगम के पहले मेयर बने। वह वर्ष 2017 में शिरोमणि अकाली दल में भी शामिल हो गए थे पर वर्ष 2021 के निकाय चुनावों में निर्दलीय के रूप में असफल होने के बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था। ईडी ने ज्ञान सागर अस्पताल पर छापा मारा, रिकॉर्ड कब्जे में लिया लांडरां/बनूड़। बनूड़-राजपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईडी ने छापा मारा। टीम सुबह करीब साढ़े नौ बजे हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों में अस्पताल पहुंची। टीम ने पहुंचते ही अस्पताल के रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस दौरान प्रबंधकों को अस्पताल से निकाल दिया गया। इस टीम में करीब 10 सदस्य हैं, जो रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और प्रत्येक व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया गया। ज्ञान सागर अस्पताल पहले भी विवादों के कारण बंद हो चुका है। ईडी के छापे के बाद एक बार फिर से विवादों में घिर गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 06:49 IST
Mohali : मनी लॉन्ड्रिंग में आप विधायक कुलवंत सिंह के घर पर ईडी का छापा, लंबे समय तक होती रही पूछताछ #CityStates #Mohali #EdRaid #SubahSamachar