Jammu News: वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के 50 छात्रों की काउंसलिंग आज

-जेकेबोपी के जम्मू और श्रीनगर कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, कटड़ा में एमबीबीएस में दाखिला पाने वाले 50 छात्रों के जीएमसी में समायोजन के लिए आज काउंसलिंग कराई जाएगी। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेकेबोपी) की ओर से यह काउंसलिंग जम्मू और श्रीनगर स्थित बोर्ड कार्यालयों में आयोजित की जा रही है।काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सभी पात्र छात्रों को तय समय पर जम्मू या श्रीनगर स्थित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मेरिट से जुड़े दस्तावेज और दाखिला शुल्क की रसीद साथ लानी होगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी 50 छात्रों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है।इन छात्रों को समायोजित करने के लिए प्रदेश के सात जीएमसी में 50 अतिरिक्त सीटें सृजित की गई हैं। इनमें अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में आठ सीटें, जबकि बारामुला, डोडा, हंदवाड़ा, कठुआ, राजोरी और उधमपुर मेडिकल कॉलेज में सात-सात सीटें तय की गई हैं। सभी सीटों पर दाखिला मेरिट और छात्रों की पसंद के आधार पर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education news



Jammu News: वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के 50 छात्रों की काउंसलिंग आज #EducationNews #SubahSamachar