Bihar Crime: समोसे के झगड़े ने लिया खौफनाक रूप, बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या

भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडिहरी गांव में रविवार की सुबह एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। महज एक समोसे को लेकर हुए झगड़े में 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कौलोडिहरी गांव निवासी स्वर्गीय सगलु यादव के पुत्र चंद्रमा यादव (65 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह गांव में किसी बात को लेकर समोसे को लेकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि हमलावर ने धारदार हथियार से चंद्रमा यादव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल चंद्रमा यादव को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें:Bihar Election: माउंटेन मैन के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं परिजनों ने सोमवार को आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 07:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: समोसे के झगड़े ने लिया खौफनाक रूप, बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #SubahSamachar