Chamba News: होली के झडौता गांव में बिजली के तार लकड़ी के घरों के लिए बने खतरा

भरमौर (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र होली के झड़ौता गांव में बिजली के तार मौत बनकर झूल रहे हैं। बिजली बोर्ड की लापरवाही ग्रामीणों की जिंदगी पर कभी भी भारी पड़ सकती है। गांव में अधिकांश लोगों के घर लकड़ी से बने हुए हैं। इन घरों के ऊपर बिजली के तार लटक रहे हैं। इन तारों को व्यवस्थित तरीके से नहीं लगाया गया है। लकड़ी के डंडे के सहारे गांव में बिजली के तार लटकाए गए हैं जो किसी भी समय नीचे गिर सकते हैं। ऐसा होने पर गांव के लोगों की जान पर भी बन सकती है। इतना ही नहीं इन तारों में कभी-कभी शॉट सर्किट भी होता होता रहता है। इससे लकड़ी के घरों को आग की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। मंगलवार को जब नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर जनक राज गांव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें भी समस्या से रूबरू करवाया। विधायक ने तुरंत इसके समाधान को लेकर बोर्ड के अधिकारी को फोन किया और तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों अनिल कुमार, रचना देवी, रितू, आशा, वंदना, अनीता, राहुल कुमार और अरुण कुमार ने बताया कि गांव में बिजली के तार लंबे समय से हादसे को न्योता दे रहे हैं। इसको लेकर बोर्ड को भी कई बार सूचित किया गया लेकिन अभी तक इस दिशा में बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बोर्ड से मांग की है कि बर्फबारी होने से पहले बिजली तारों को दुरुस्त किया जाए। संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं। जल्द बिजली तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जाएगा। तेज ठाकुर, सहायक अभियंता बिजली बोर्ड। ग्रामीणों ने बिजली के तारों से पेश आ रही समस्या से अवगत करवाया। इसके समाधान को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डॉ. जनक राज विधायक भरमौर विस क्षेत्र।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba Bharmaur Power



Chamba News: होली के झडौता गांव में बिजली के तार लकड़ी के घरों के लिए बने खतरा #Chamba #Bharmaur #Power #SubahSamachar