Chamba News: घरेड़ पंचायत में वोल्टेज बढ़ने से जले बिजली उपकरण
भरमौर (चंबा)। घरेड़ पंचायत में अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। घरेड़ पंचायत के प्रधान मिलाप चौहान ने बताया कि बीती शुकवार रात बिजली का लोड एकदम बढ़ा जिससे इलेक्ट्रॉनिक चूल्हे, फ्रीज, एलसीडी, टीवी सेट बॉक्स आदि को नुकसान हुआ है। ज्यादा नुकसान वार्ड नंबर एक में हुआ है। प्रधान ने बताया कि वार्ड के अंदर नुकसान का पता लगाया जा रहा है। जैसे ही पूरी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद शिकायत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से की जाएगी ताकि लोगों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। उधर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता किशन सूर्यवंशी ने बताया कि रात को किसी जानवर की वजह से ऐसी दिक्कत आई थी जिसे शनिवार को दुरुस्त कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:51 IST
Chamba News: घरेड़ पंचायत में वोल्टेज बढ़ने से जले बिजली उपकरण #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
