हरियाणा में इंकाउंटर:लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में घायल, महेंद्रगढ़ में कनीना के गांव भड़फ का है रोहित

महेंद्रगढ़ जिले के कनीना खंड के गांव भड़फ के रहने वाले लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद एनकाउंटर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। मूल रूप से महेंद्रगढ़ जिले के कनीना खंड के गांव भड़फ निवासी रोहित पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। एसटीएफ गुरुग्राम प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी आधार पर गांव बलियावास के पास नाका लगाया गया। रोहित ने रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान उसके पैर में गोली लग गई। घायल रोहित को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जांच में सामने आया है कि रोहित के खिलाफ महेंद्रगढ़ के थाना कनीना, गुरुग्राम, राजस्थान के पचेरी और गंगानगर थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में 17 जून को श्री गंगानगर के जस्सा सिंह मार्ग पर कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले में भी उसका नाम सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। रोहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर रोहित गोदारा का करीबी बताया जाता है और कई संगठित आपराधिक वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा में इंकाउंटर:लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में घायल, महेंद्रगढ़ में कनीना के गांव भड़फ का है रोहित #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #SubahSamachar