सोनीपत में मुठभेड़: हत्या का आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को मिली सफलता; हथियार बरामद

सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारकर लिया है। आरोपी ने सोनीपत में सब्जी मंडी चौक पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके दोस्त सुरजीत पर जानलेवा हमलाकिया गया था। पुलिस ने यूपी के जिला बागपत के कुताणा निवासी सूरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के साथी को भी हिरासत में लियाहै। घायल सूरज का नागरिक अस्पताल में पुलिस लेकर गई है। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 के साथ के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान व एसीपी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोनीपत में मुठभेड़: हत्या का आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को मिली सफलता; हथियार बरामद #Crime #Sonipat #EncounterInSonipat #SpecialAntiGangsterUnit #SubahSamachar