रेलवे रोड चौराहा से फुटबॉल चौक तक हटवाया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने रेलवे रोड चौराहे से लेकर फुटबॉल चौक तक दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया। इसके साथ ही नो पार्किग में खड़ी पांच कार को सीज किया गया। वहीं, 15 कारों के चालान भी पुलिस ने किए। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि फिर से अतिक्रमण किया तो मुकदमा दर्ज कर सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दुकानदारों में अफरातफरी भी मच गई हालांकि जिनके वाहनों के चालान किए गए उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हो गई।यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि फुटबॉल चौक से रेलवे रोड तक दोनों ओर अतिक्रमण पांच दिन पहले हटा दिया गया था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया। इसके चलते टीम यहां दोबारा पहुंची। चालान और वाहन सीज करने को लेकर पुलिस से वाहन स्वामियों की नोकझोंक भी हो गई। कुछ दुकानदारों ने चबूतरे बाहर निकाल रखे हैं, उन्हें जल्द तोड़ने की चेतावनी भी दी गई। एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:33 IST
रेलवे रोड चौराहा से फुटबॉल चौक तक हटवाया अतिक्रमण #EncroachmentRemovedFromRailwayRoadIntersectionToFootballSquare #SubahSamachar